उत्तर प्रदेश चुनावः पीएम मोदी और सीएम योगी के गढ़ से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी पीएम मोदी और सीएम योगी के गढ़ से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं पर प्रियंका गांधी करारा हमला बोल सकती हैं.
नई दिल्लीः प्रियंका गांधी ने इस बार योगी और मोदी के इलाक़े से चुनावी अभियान शुरू करने की तैयारी की है. पहले वे पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली करेंगी. फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में चुनावी सभा करने का उनका इरादा है. प्रियंका का फ़ार्मूला है दोनों को उनके गढ़ से चुनौती देने का. प्रियंका जानती है यूपी में कांग्रेस को ज़िंदा करना किसी चमत्कार से कम नहीं है. लेकिन राजनीति में चमत्कार होते रहे हैं. प्रियंका ये मैसेज देना चाहती हैं कि मोदी और योगी से कोई लड़ सकता है तो वो कांग्रेस ही है. इस बार कांग्रेस अकेले अपने बूते चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. प्रियंका कांग्रेस महासचिव हैं और यूपी की प्रभारी भी. इसीलिए इस चुनाव में उनकी अपनी राजनैतिक प्रतिष्ठा भी दांव पर है.
लगातार चार दिनों तक प्रियंका गांधी लखनऊ में रहीं. इस दौरान लगातार बैठकें करती रहीं. इलेक्शन कमेटी, स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर सोशल मीडिया में काम कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में वे शामिल हुईं. यूपी चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की रणनीति अपने हिसाब से बनाई है. बीजेपी और संघ परिवार के ख़िलाफ़ वे आक्रामक तरीक़े से लड़ना चाहती हैं. इसीलिए उन्होंने चुनाव प्रचार का श्री गणेश वाराणसी से करने का फ़ैसला किया है.
कार्यकर्ताओं को देना चाहती हैं ये अहम संदेश
पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में वे 10 अक्टूबर को रैली करेंगी. यहां से वे पूरे राज्य को संदेश देना चाहती हैं कि बीजेपी से मुक़ाबले का दम तो सिर्फ़ कांग्रेस में ही है. रैली में जाने से पहले प्रियंका काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगी और फिर दुर्गा मंदिर जाने की भी उनका कार्यक्रम हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को रैली को कामयाब बनाने के लिए जुट जाने को कहा है. राज्य भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वाराणसी पहुंचाने को कहा गया है. तैयारी इस तरह से करने को कहा गया है कि प्रियंका की इस रैली से यूपी का चुनावी माहौल बदल जाए.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ वाराणसी के बाद प्रियंका गांधी गोरखपुर में रैली कर सकती है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है गोरखपुर. जहां से उन्होंने राजनीति की शुरूआत की. लगातार 5 बार लोकसभा के सांसद रहे. प्रियंका गांधी ने मोदी के वाराणसी के बाद योगी के गोरखपुर जाने का कार्यक्रम बनाया है. यहीं से वे योगी सरकार पर हमला बोलेंगी. प्रियंका और उनका पूरी टीम की बस यही कोशिश है कि जनता से समझें कि बस कांग्रेस ही बीजेपी से मुक़ाबला कर सकती है. समाजवादी पार्टी और बीएसपी के वोट देकर कोई फ़ायदा नहीं है.
दलितों और मुसलमानों पर करना चाहती हैं फोकस
यूपी चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने दलितों और मुसलमानों पर फ़ोकस किया है. ये पार्टी के परंपरागत वोटर रहे हैं लेकिन धीरे धीरे दोनों ही समाता के लोगों का कांग्रेस से मोहभंग हो गया. अब पार्टी से फिर से पुराने फ़ार्मूले पर क़िस्मत आज़माना चाहती है. पहले दलित आ गए, को मुसलमान आ जायेंगे और फिर अगर ये दोनों पार्टी के साथ हुए तो ब्राह्मण अपने आप आ सकते हैं. ये काम लगभग नामुमकिन सा है पर प्रियंका ने बदलाव की ठान ली है. अब उसी बदलाव और पार्टी की बदली हुई रणनीति पर प्रियंका ने सोशल मीडिया में बीजेपी से मुक़ाबले के लिए हज़ारों कार्यकर्ताओं की टीम लगा दी है. मंत्र यही है कि हर तरह से मुक़ाबला होगा.