Film City In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है. सीएम योगी ने सपना देखा था कि यूपी में फिल्म सिटी बनाया जाएगा. अब सीएम योगी के सपने को हकीकत में बदलने के लिए कवायद तेज हो गई है. राज्य में प्रस्तावित फिल्म सिटी के विकास के लिए आज बिड खोल दिए जाएंगे. दस हजार करोड़ रुपये की प्रस्तावित इस फिल्म सिटी को बनाने के लिए प्री-बिड 8 दिसंबर को होगी. यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह के मुताबिक फिल्म सिटी का निर्माण करीब 1000 एकड़ जमीन पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में करीब 1000 एकड़ भूमि पर बनने वाली यह फिल्म सिटी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. उन्होंने बताया कि यह सपनों की नगरी होगी जहां कई तरह के सेट तैयार होंगे जिसमें राज्यवार गांवों के सेट शामिल हैं.


फिल्म सिटी में होंगी ये सुविधाएं


यमुना अथॉरिटी के सीईओ की माने तो इसमें स्टेट आफ आर्ट स्टूडियो, प्री प्रोडक्शन व पोस्ट प्रोडेक्शन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. यहां स्पेशल इफेक्टस स्टूडियो भी बनाए जाएंगे. प्रस्तावित फिल्म सिटी में एक यूनिवर्सिटी भी खोला जाएगा. यहां एक हेलीपैड का भी निर्माण करवाया जाएगा जिससे की यहां हेलीकाप्टर लैंड कर सकें.


उन्होंने बतातया कि फिल्म, टेलीविजन कार्यक्रम, रेडियो कार्यक्रम, विज्ञापन, ऑडियो रिकार्डिंग, फोटोग्राफी व डिजिटल आर्ट की सुविधा भी यहां उपलब्ध करवाई जाएगी. आर्टिस्टों के लिए मेकअप रूम और स्टोर रूम भी बनाए जाएंगे. शूटिंग के नजरिए से मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा, बस स्टॉप, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, झरने, बाग, पुलिस स्टेशन, जेल, अदालत, चाल, अस्पताल, पेट्रोल  पंप, दुकाने, शहर और गांव का भी निर्माण करवाया जाएगा.


तीन चरणों में तैयार होगी फिल्म सिटी


बता दें फिल्म सिटी का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा और 2029 फिल्म सिटी पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी. पहले चरण में फिल्म स्टूडियो, खुला एरिया, एम्यूजमेंट पार्क, विला आदि तैयार किए जाएंगे. अथॉरिटी के  अधिकारियों का कहना है कि पहले ही चरण में फिल्म शूटिंग से जुड़ा 80 प्रतिशत हिस्सा तैयार कर लिया जाएगा. नोएडा फिल्म सिटी में थ्री डी स्टूडियो होंगे.


अधिकारियों ने बताया कि 360 डिग्री पर घूमने वाले सेट होंगे. इसके साथ ही साउंड रिकॉर्डिंग, एडिटिंग व एनिमेशन स्टूडियो भी बनाए जाएंगे. फि‍ल्म विश्वविद्यालय भी बनेगा जहां पढ़ाई के साथ साथ फिल्मों से जुड़े सब्जेक्ट पर शोध होगा. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष स्टूडियो बनाए जाएंगे. फिल्म शूटिंग के लिए बनाए जाने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर को इस तरह से बनाया जाएगा, ताकि लोग इसे देखने आ सकें. यहां पर कॉमन फैसिलिटी सेंटर भी बनेगा जहां फिल्म से जुड़ी हुई सारी सुविधाएं मिलेंगी. फिल्म सिटी में शूटिंग के लिए आने वाले अभिनेता और स्टाफ के लिए होटल बनाया जाएगा.


Farmers Delhi March: सरकार पर दबाव बनाने के लिए 26 नवंबर को दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, आंदोलन का एक साल होगा पूरा


Rakesh Tikait On Ajay Mishra: राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- गन्ना मिल के उद्घाटन में पहुंचेंगे तो करेंगे आंदोलन