अयोध्या: अयोध्या के कारसेवकपुरम से आज दोपहर दो बजे 'रामराज्य रथ यात्रा' का शुभारंभ होगा. इस यात्रा में अयोध्या के संत महंत और बीजेपी के सभी विधायक सांसद और मंत्री भी शामिल होंगे.

रामराज्य रथ यात्रा अयोध्या के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामेश्वरम तक जाएगी जिसका अंतिम पड़ाव रामनवमी के दिन होगा. यह रामराज्य यात्रा पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में निकाली जाएगी. यात्रा के दौरान राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया जाएगा.

देशभर में आज धूमधाम से मनाई जा रही है महाशिवरात्रि, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

यात्रा का आयोजन रामजास चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है. इससे पहले कारसेवकपुरम में दोपहर 1 बजे संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री चंपत राय,  फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और सभी विधायक और कई आसपास के मंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है.

इलाहाबाद: दलित युवक की हत्या के बाद बवाल, मुख्य आरोपी अब भी फरार, पूर्व बीजेपी MLA से होगी पूछताछ