लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. भूमि पूजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला अयोध्या पहुंच चुका है. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि पीएम मोदी राम जन्मभूमि का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. सरकार ने कहा यह पहले पीएम हैं जो किसी देश की सांस्कृतिक विरासत को पेश करने वाले मंदिर निर्माण की अगुवाई कर रहे हैं.


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया था कि वो अयोध्या तभी आएंगे जब राम मंदिर निर्माण होगा और आज वही ऐतिहासिक दिन है. पूरी अयोध्या नगरी राम रंग में रंग गई है.


राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे. हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में और मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. हनुमान गढ़ी मंदिर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.


मान्यता है- हनुमान जी के बिना, भगवान राम का कोई भी काम पूरा नहीं होता
पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर राम नगरी के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर को सजाया गया है. भूमि पूजन से पहले वह यहां आकर पीएम मोदी हनुमान जी के दर्शन करेंगे. मान्यता है कि हनुमान जी के बिना, भगवान राम का कोई भी काम पूरा नहीं होता है. इसलिए किसी भी शुभ कार्य से पहले उनकी अनुमति जरूरी है.


राम मंदिर के लिए 'भूमिपूजन' आज दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा


अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए 'भूमिपूजन' आज दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'शिला पूजन', 'भूमि पूजन' और 'कर्म शिला पूजन' करेंगे. मुख्य पूजा दोपहर 12.44 और 12.45 बजे के बीच 32-सेकंड के दौरान 'अभिजीत मुहूर्त' में आयोजित की जाएगी. माना जाता है कि इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था.प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण की शुरुआत के प्रतीक के रूप में 40 किलो का चांदी की ईंट रखेंगे.


सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया था


सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर को फैसले से राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया था, जिसके बाद यहां लोग मंदिर निर्माण शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे थे और अब वह घड़ी आ जाने अयोध्यावासियों काफी खुश हैं.


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को बंधाई दी है. उन्होंने एक श्लोक साझा करते कहा कि प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई
जय श्री राम!


जानें, राम मंदिर भूमि पूजन से पहले पीएम मोदी कहां जाएंगे, वर्षों पुरानी इस परंपरा को निभाएंगे