Railway News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में आरक्षण की सूची में अपनी जाति कैटेगरी कराने के लिए मेरठ, हापुड़ समेत पश्‍चिमी यूपी के अहेरिया समाज के लोगों ने गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलवे सेवाएं बाधित हुईं. गुरुवार को कई ट्रेनें रुक गईं. टूंडला, हाथरस और अलीगढ़ में कई ट्रेनें रोकी गईं. इस दौरान पोरा स्टेशनों के पास प्रदर्शन के चलते दिल्ली-हावड़ा ट्रैक बाधित रहा.


नॉर्थ सेंट्रले रेलवे ने ट्वीट किया, "सूचित किया जाता है कि हाथरस व पोरा स्टेशनों के मध्य प्रदर्शन के चलते दिल्ली-हावड़ा ट्रैक बाधित है. जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर परिचालन सामान्य कराने का प्रयास जारी है. ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया है. असुविधा के लिए खेद है."






रेलवे लाइन का यातायात प्रभावित होने से पुलिस-प्रशासन और रेलवे के अधिकारी परेशान रहे. कई ट्रेनों को टूंडला से आगरा, मथुरा होकर दिल्‍ली से गुजारा गया. इनमें स्वतंत्रता सेनानी, दरभंगा-नई दिल्ली, गोमती, भुवनेश्‍वर नई दिल्‍ली समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. ट्रेनें 12 बजे से हाथरस जंक्‍शन के आस-पास रुकी थीं. इससे अलीगढ़ के रेलवे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.


दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर सुबह 11 बजे से अहेरिया समाज के लोग जुटना शुरू हुए. देखते ही हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए.समाज के लोगों का कहना था कि हाथरस, अलीगढ़, हापुड़ समेत कुछ जनपदों में उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्हें किसी भी कैटेगरी में नहीं रखा गया है, जबकि अन्य जनपदों में उन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Rahul Gandhi Rally: राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को किया याद, बोले- पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन में अपना सिर झुकाया और अमेरिका...



Vijay Diwas पर सरकार के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने कहा- 'Indira Gandhi ने देश के लिए 32 गोलियां खाईं, लेकिन...'