सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ है. सोनभ्रद के पास ओबरा में फफराकुण्ड के पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतरी गई हैं. इस मामले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने आई है. ये हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ है. ट्रेन की पटरी टूटी हुई मिली है. ये ट्रेन कोलकाता के हावड़ा से मध्य प्रदेश के जबलपुर जा रही थी.
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी, इसलिए गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रेन की स्पीड लगभग 40 किलोमीट प्रति घंटा थी. ट्रेन के यात्रियों को हादसे के तुरंत बाद दूसरी ट्रेन से रवाना कर दिया गया है.
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा, ‘‘दुर्घटना आज सुबह करीब छह बजकर 25 मिनट पर हुई और हमने रास्ता साफ कर दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी यात्रियों को शेष बोगियों में भेजा गया और सुबह सात बजकर 28 मिनट तक वे सभी घटनास्थल से रवाना हो गए थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं और दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.’’
एक महीने के अंदर तीसरा हादसा
बता दें कि एक महीने के अंदर ये तीसरा रेल हादसा है. 23 अगस्त को आज़मगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 74 लोग घायल हो गए थे. ट्रेन डंफर से टकरा गई थी. ये हादसा औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ था.
वहीं, 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस रेल हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 97 से ज्यादा लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी. इस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. दरअसल जब ये हादसा हुआ उस वक्त पटरी पर काम चल रहा था.