बलिया: सोशल मीडिया/व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे यूपी बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा के पेपर और विभिन्न समाचार चैनल आदि पर चल रही खबरों का DM बलिया व SP बलिया ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर तत्परता पूर्वक जांच और इलेक्ट्रॉनिकी व अभिलेखीय साक्ष्य संकलन कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की.


थाना कोतवाली पर नगर मजिस्ट्रेट बलिया प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर 02 नफर नामजद अभियुक्त को उपरोक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसी क्रम में थाना नगरा मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को उपरोक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है.


थाना सिकंदरपुर में भी एक मुकदमा पंजीकृत कर कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है. पेपर लीक मामले में अब तक बलिया से कुल 17 गिरफ्तारी हुई हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अपनाया है और जांच का काम एसटीएफ को सौपने के निर्देश दिए हैं. जिस पर दोपहर बाद एसटीएफ ने मामले की जांच आरंभ कर दी थी.


विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना 
पेपर लीक मामले पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती ने सरकार को घेरा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे.’’


शिक्षा मंत्री ने कही ये बात 
वहीं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘'प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बलिया में कक्षा 12 का अंग्रेजी भाषा का परीक्षा पत्र लीक हो गया था. मामले की जांच की जा रही है और घटना में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’’ राज्य के केवल 24 जिलों में परीक्षा रद्द किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जो पेपर लीक हुआ था, वह केवल 24 जिलों में वितरित किया गया था, इसलिए वहां परीक्षा रद्द कर दी गई है. राज्य के शेष 51 जिलों में अंग्रेजी भाषा की परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही है.’’


ये भी पढ़ें


Political Crisis In Pakistan: इमरान खान देंगे पीएम पद से इस्तीफा? मंत्रियों ने किया ये दावा



Pak Political Crisis: फ्लोर टेस्ट से पहले इमरान खान ने खोया बहुमत! सहयोगी एमक्यूएम-पी ने दिया विपक्ष का साथ