सलाखों के पीछे मोबाइल के इस्तेमाल पर योगी के जेल मंत्री सख्त, बुलाई अहम बैठक
Uttar Pradesh Jail: जेल में कैदियों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति आज अहम बैठक करने वाले हैं.
Uttar Pradesh Jail: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) और चित्रकूट (Chitrakoot) जेल में कैदियों को दी जा रही सुविधाओं के बाद प्रशासन ने जेल कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की थी. इस कदम के बाद अब जेल कर्मियों को लेकर आज (22 मार्च) जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharmveer Prajapati) बैठक करने जा रहे हैं.
जेल मंत्री डीजी जेल और प्रमुख सचिव जेल के साथ बैठकर करेंगे जिसमें रणनीति बनाई जाएगी कि जेल में काम कर रहे जेल कर्मियों के ऊपर अगर माफियाओं की तरफ से कोई दबाव बनाया जा रहा है तो उसको लेकर कैसे काम किया जाए. दरअसल, हाल ही में बरेली जेल में अतीक के भाई को स्पेशल सुविधाएं देने और चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी के आरामगाह के खुलासे के बाद जेल प्रशासन एक्शन में आ गया है.
योगी सरकार में कार्रवाई हो रही है कि...
जेल कर्मियों की काउंसलिंग से लेकर उनको दूसरी मदद देने को लेकर भी चर्चा हो रही है. जेल मंत्री ने ये भी बताया कि अगर हमारे कर्मियों पर यह माफिया दबाव बनाएंगे तो उनको बख्शा नहीं जाएगा. योगी सरकार में कार्रवाई हो रही है कि कोई दबाव बनाएगा तो हम और सख्ती बरतेंगे.
कैदियों को पढ़ाया जा रहा गायत्री मंत्र
वहीं, लखनऊ और उत्तर प्रदेश की दूसरी जेलों में तमाम दूसरे भी प्रयोग किए जा रहे हैं जहां कैदियों को गायत्री मंत्र पढ़ाया जा रहा है. त्योहारों पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं होली पर कार्यक्रम सरकार कर रही है. प्रयास किया जा रहा है कि कैदियों के मानवीय पहलू पर काम किया जाए. पिछले दिनों बरेली की जेल में चित्रकूट की जेल में और दूसरे जिलों में भी इस तरीके की खबरें बाहर आई कि जहां कैदी मोबाइल से लेकर दूसरे संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.
Operation Amritpal: '...खुद को नहीं मानता हूं भारतीय', खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने उगला था जहर