Bangladeshi Citizen Arrested In UP: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen) और उसके परिवार के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रिजवान के रूप में हुई. कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने रविवार (11 दिसंबर) को बताया कि इनके पास से भारत का आधार कार्ड सहित कई फर्जी कागज मिले हैं.
ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि आरोपियों के पास से सपा विधायक इरफान सोलंकी की ओर से प्रमाणित पेपर मिला है जिसमें उन्होंने इन्हें भारत का नागरिक बताया है. इनके परिवार के पास 2-2 पासपार्ट हैं. मूलगंज थाना क्षेत्र से सभी संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है.
विदेशी और भारतीय मुद्रा बरामद की
कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि इनके पास से तय सीमा से अधिक विदेशी मुद्रा और भारतीय मुद्रा बरामद की गई है. ये एक गंभीर परिस्थिति की ओर इशारा करता है. हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जांच जारी है.
विधायक ने दिया था सर्टिफिकेट
आरोपी के पास से तीन अलग-अलग नाम के फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. पुलिस ने मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और सपा पार्षद मन्नू रहमान की संलिप्तता का दावा किया है. बांग्लादेशी युवकों को विधायक ने ही भारतीय होने का सर्टिफिकेट दिया था. आरोपी बांग्लादेशी युवक फर्जी पासपोर्ट पर पाकिस्तान, मलेशिया, नेपाल समेत कई अन्य देशों की कई बार यात्राएं कर चुका है.
ये भी पढ़ें-
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-93 में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके में मची भगदड़