पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गई हैं. जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाश गोली चलाकर भागने लगे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बदमाशों की बाइक गिर गयी और वो जंगल की तरफ भागने लगे. पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को पकड़ लिया है.
जिस तरह से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की उससे साफ है कि बदमाश बेहद शातिर थे. पुलिस अब बदमाशों से पूछताछ करके ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये बदमाश कौन है और यहां किस कारण से आये थे. साथ ही पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इससे पहले ये लोग किन-किन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.