लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में 20 से ज्यादा लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया है. इनको हिंदू धर्म में दीक्षा दिलानेवाले लोगों का दावा है कि सभी लोगों ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म स्वीकार किया है.
फैजाबाद के आर्य समाज मंदिर में खड़े ये लोग मुस्लिम धर्म छोडकर हिंदू बने हैं. इनको हिंदू धर्म में दीक्षा दिलानेवाले संघ के नेता कैलाश चंद्र श्रीवास्तव का दावा है कि इन्होंने बिना किसी प्रलोभन या दबाव के हिंदू धर्म अपनाया है.
संघ नेताओं का दावा है कि नट समाज से जुड़े इन लोगों का परिवार 25-30 साल पहले तक हिंदू था और अब इन लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा.