लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुलायम सिंह को कुछ दिन पहले भी तबीयत बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि शनिवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
पिछली बार हुई थी कब्ज की शिकायत
पिछली बार मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए मुलायम का इलाज करने वाले डॉ. राकेश कपूर ने बताया था कि मुलायम को पांच दिन से कब्ज की शिकायत थी. पिछले दिनों मुलायम का हाल जानने उनके छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, बेटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व सांसद डिंपल यादव भी अस्पताल पहुंचे थे.
उम्र में होने वाली बीमारियों से पीड़ित हैं मुलायम
मुलायम सिंह यादव अधिक उम्र में होने वाली बीमारियों से पीड़ित हैं. पिछले साल 26 अप्रैल को भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जून में भी उनकी तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था.
यह भी पढ़ें-
कल से 15 रूट्स पर दौड़ेगी रेल: 1 घंटे पहले स्टेशन जाना होगा, नहीं मिलेंगे कंबल-चादर | बड़ी बातें
आज मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक, कोरोना के खिलाफ आगे की रणनीति पर होगी चर्चा