(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttar Pradesh News: ओपी राजभर ने कहा- अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो...
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में यूपी की राजनीति में जिन्ना की एंट्री हो गई है.
Uttar Pradesh News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर विवादित बयान दिया है. वारणसी में उन्होंने कहा कि अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो देश का बंटवारा नहीं होता. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता भी जिन्ना की तारीफ करते हैं.
उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में यूपी की राजनीति में जिन्ना की एंट्री हो गई है. राजभर से पहले पिछले दिनों समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आजादी की लड़ाई में जिन्ना के योगदान की सराहना की थी.
बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने क्या कहा
ओम प्रकाश राजभर के बयान पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले एक नेता ने जिन्ना चालीसा पढ़ा था, अब उसी से संबंधित इस तरह की बातें कर रहे थे. वो बंटवारे का खलनायक था. जो जश्न के साथ जख्म को भी याद करते हैं. वो उसे कभी माफ नहीं कर सकते.
अखिलेश यादव ने कही थी ये बात
सरदार पटेल की 146वीं जयंती के मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरदोई में एक जनसभा में कथित तौर पर कहा था कि सरदार पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने तथा उन्होंने भारत को आजादी दिलाने में मदद की और संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटे.
Mumbai Drugs Case: बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख का तंज, कहा- नवाब मलिक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है