UP Police Seized Ganja: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट ने मथुरा पुलिस के सहयोग से जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में करीब चार करोड़ रुपये कीमत का गांजा (Ganja) बरामद किया है. इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नोएडा एसटीएफ और मथुरा पुलिस (Mathura Police) ने ओडिशा (Odisha) से चावल की भूसी की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाई जा रहीं 36 बोरियों में रखा चार करोड़ रुपये मूल्य का 15.16 क्विंटल गांजा बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.


नोएडा एसटीएफ प्रभारी अक्षय प्रवीण त्यागी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप मथुरा के रास्ते भरतपुर की ओर बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही है. उन्होंने मथुरा पुलिस की मदद से ट्रक को मगोर्रा थाना क्षेत्र में मथुरा-भरतपुर रोड पर रोक लिया और इसमें चावल की भूसी की बोरियों के बीच छिपाई गईं 36 बोरियों से करीब 15 क्विंटल गांजा बरामद किया.


बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में किया खुलासा 


त्यागी ने बताया कि ट्रक को सुरक्षित पहुंचाने के लिए उसके कुछ आगे एक कार और पीछे एक कार चल रही थी. एसटीएफ ने उन कारों में बैठे लोगों को भी तस्करी में सहयोग करने के आरोप में ट्रक चालक एवं खलासी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजे की आगरा, बरेली तथा शाहजहांपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आपूर्ति की जाती थी और इस बार एक खेप भरतपुर (राजस्थान) में भी पहुंचाने का इरादा था.


आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज


एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि तस्करी के आरोप में ट्रक चालक सतीश (ओडिशा) एवं खलासी विनय उर्फ भूरा (आगरा) और मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के वरेठा गांव के मोहम्मद आलम, फुरकान, जुबैर आलम, बाबू, मुनाजिर, इरशाद एवं फिरोज हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह ओड़िशा, छत्तीसगढ़ एवं आंध्रप्रदेश आदि राज्यों से गांजे की तस्करी कर देश के विभिन्न राज्यों में ऊंचे दाम पर इसे बेचता था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


इसे भी पढ़ेंः-


Explained: गुजरात दंगा मामले में PM मोदी के खिलाफ लड़ा केस, लगे साजिश के आरोप- तीस्ता सीतलवाड़ की पूरी कहानी


Explained: समंदर में बाहुबली INS विक्रांत और आसमान में गरजता तेजस...दुनिया देख रही मेड इन इंडिया की ताकत