नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की पुलिस को एक ऐसी लड़की मिली है जिसका व्यवहार सामान्य इंसानों की तरह नहीं है. इस लड़की की उम्र 8 साल है और दावा किया जा रहा है कि ये लड़की पिछले काफी समय से बंदरों के साथ रह रही थी.


यूपी के बहराइच इलाके में पुलिस को प्रेट्रोलिंग के दौरान यह लड़की बंदरों के साथ मोतीपुर रेंज के कटरनियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में दिखाई दी. इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सुरेश यादव ने कहा जब उन्होंने इस लड़की को बचाने की कोशिश की तो वह बंदरों के साथ बहुत ही खुश नजर आई.


सामने आई जानकारी के अनुसार चीफ मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि इस लड़की के खाना का और चलने का तरीका जानवारों के जैसा है. डॉक्टरों ने ये भी बताया कि इसे देख के मालूम चलता है कि ये पिछले काफी वक्त से जानवरों के साथ ही रह रही थी. हालांकि, सीएमओ ने बताया है कि यह लड़की समय के साथ सुधार कर रही है.


एक निजी अखबार की खबर की मानें तो इस लड़की को 2 पैरों पर चलना सिखाया जा रहा है, लेकिन ये अभी भी कई बार दो हाथों और दो पैरों के सहारे ही चलती है.