Uttar Pradesh News: बुधवार देर शाम उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) एक खनन माफिया को पकड़ने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में पहुंची थी, जहां स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की झड़प हो गई. इस पूरे मामले में फायरिंग (Firing) की भी खबर है. वहीं बीजेपी ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की इस झड़प में मौत हो गई और मुरादाबाद पुलिस के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इस पूरे मामले पर अब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं और आपस में कोऑर्डिनेट कर रहे हैं.
10 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, इंस्पेक्टर लापता
इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि कुंडा थाने में 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस (Murder Case) दर्ज लिया गया है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर अभी तक लापता हैं. पुलिस लापता इंस्पेक्टर की तलाश में जुट गई है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि उत्तर प्रदेश पुलिस जिस खनन माफिया को पकड़ने गई थी, वह भी मौके से फरार हो गया है. खनन माफिया पर 50 हजार रुपये का इनाम है.
एक नामजद और 35 अज्ञात पर केस दर्ज
इस पूरे प्रकरण में मुरादाबाद पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें दंगा करना, अपराधियों को शरण देना, गिरफ्तारी का विरोध करना, हत्या का प्रयास, डकैती, लोक सेवक को चोट पहुंचाना और आपराधिक साजिश शामिल है. इसी के साथ एक आरोपी पर नामजद (वांछित अपराधी) और 35 अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है.
'उत्तर प्रदेश पुलिस ने दी थी सूचना'
गुरुवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया, "हमें मुरादाबाद पुलिस से आपातकालीन सूचना मिली थी कि वे वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए आएंगे, लेकिन उनकी स्थानीय लोगों के साथ झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने गोलीबारी की. जब हम पहुंचे तो देखा कि एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और मुरादाबाद के 3 पुलिस अधिकारी घायल हैं."
डीआईजी ने क्या कहा था?
बुधवार देर रात डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि हाल ही में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. खनन माफियाओं पर खनन विभाग की टीम पर हमला करने और उनके वाहन ले भागने का आरोप है. इसी के साथ एसडीएम की टीम के साथ भी मारपीट की गई थी. इस पूरे मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों और पुलिस के बींच हुई हिंसा में महिला की मौत के बाद से लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था, जिसके बाद पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई थी.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Himachal Pradesh: आज हिमाचल प्रदेश के ऊना और चंबा का दौरा करेंगे PM नरेंद्र मोदी, देंगे सुविधाओं वाला दिवाली गिफ्ट