Lucknow News: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के सरकारी आवास पर पुलिस की दबिश, गिरफ्तारी वारंट जारी
Raid On Abbas Ansari House: अब्बास पर लखनऊ पुलिस को बगैर बताए शस्त्र लाइसेंस नई दिल्ली ट्रांसफर कराने का आरोप है. इसके अलावा उन पर एक लाइसेंस पर धोखाधड़ी कर कई शस्त्र लेने का भी आरोप है.
UP Police Raid: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के आवास पर यूपी की पुलिस (UP Police) ने दबिश दी है. लखनऊ (Lucknow) की महानगर पुलिस ने विधायक अब्बास अंसारी के सरकारी आवास पर दबिश दी है. लखनऊ की एक कोर्ट ने अब्बास अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पुलिस ने ये दबिश दरुलशफा के विधायक अब्बास के निवास 107 नंबर दी है.
अब्बास पर लखनऊ पुलिस को बगैर बताए शस्त्र लाइसेंस नई दिल्ली ट्रांसफर कराने का आरोप है. इसके अलावा उन पर एक लाइसेंस पर धोखाधड़ी कर कई शस्त्र लेने का भी आरोप है. अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है. अब उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है.
एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 अगस्त तक पेश करने का दिया आदेश
अवैध तरीके से शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर कराने के आरोपी अब्बास को एमपी-एमएलए कोर्ट ने महानगर पुलिस को 10 अगस्त तक पकड़कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. इससे पहले अब्बास ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. ऐसे में अब्बास को कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा.
अब्बास अंसारी को पकड़ने के लिए बनाई गईं 8 टीमें
अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की तलाश में पुलिस (Police) की आठ और टीमें लगाई गई हैं. लखनऊ कमिश्नरेट के साथ ही मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी समेत कई जनपदों की पुलिस उनको पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. एसटीएफ (STF) की दो टीमें भी अब्बास अंसारी की तलाश कर रही है. यूपी (Uttar Pradesh) के कई शहरों में पुलिस टीमों की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. अब्बास अंसारी के सभी मोबाइल (Mobile) नंबर लगातार स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी पर ईडी कसेगी शिकंजा, एलडीए से मांगा संपत्तियों का ब्यौरा, खंगाली जा रही डिटेल्स
ये भी पढ़ें: साल 2001, तारीख 15 जुलाई, समय 12:30 बजे...जब बृजेश सिंह ने बरसा दी थीं मुख्तार अंसारी पर गोलियां