उत्तराखंड: पुलिस फायरिंग में पत्नी की मौत पर छलका पति गुरताज सिंह का दर्द, कहा- दोनों राज्यों में BJP की सरकार, CBI करे जांच
यूपी पुलिस पर उत्तराखंड में एक महिला को घर में घुसकर गोली मारने का आरोप लगा है. मृतका के पति ने इस मामले में अब सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है.
Uttarakhand News: बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) एक खनन माफिया को पकड़ने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) के काशीपुर पहुंची थी. पुलिस की ओर से बताया गया कि यहां एक घर में खनन माफिया छिपा था और स्थानीय लोगों के साथ उनकी झड़प हुई. इस दौरान वहां फायरिंग (Firing) भी हुई. इस फायरिंग में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई. अब इस मामले में मृतका की पति का बयान सामने आया है.
मृतका के पति गुरताज सिंह ने कहा, "मेरी पत्नी सरकारी कर्मचारी थी. जो मेरे साथ हुआ किसी और के साथ ऐसा न हो. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. दोनों जगह पुलिस सरकार के अंदर है. मैं सरकार से सीबीआई जांच की मांग करता हूं." गुरताज ने यह भी कहा कि वे तो सरकार के जनप्रतिनिधि भी थे और फिर भी उनके साथ ये सब हुआ.
मेरी पत्नी सरकारी कर्मचारी थी। जो मेरे साथ हुआ किसी और के साथ ऐसा न हो। दोनों राज्यों में BJP की सरकार है। दोनों जगह पुलिस सरकार के अंदर है। मैं सरकार से CBI जांच की मांग करता हूं: काशीपुर में यूपी पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प में जान गंवाने वाली महिला के पति गुरताज सिंह(14.10) pic.twitter.com/ASroxoO0g6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2022
'घर के अंदर हुई क्रॉस फायरिंग'
यह घटना बुधवार (12 अक्टूबर) देर शाम की है. उत्तर प्रदेश पुलिस एक खनन माफिया को पकड़ने के लिए उत्तराखंड के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में पहुंची थी, जहां स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की झड़प हो गई. यूपी पुलिस ने कहा कि बदमाश घर में घुसा था और अंदर क्रॉस फायरिंग हुई. वहीं उत्तराखंड पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद कहा कि कोई क्रॉस फायरिंग नहीं हुई है.
मुरादाबाद पुलिस के 5 जवान हुए थे घायल
इस घटना में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई और मुरादाबाद पुलिस के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. यहां ये भी जान लीजिए कि उत्तर प्रदेश पुलिस जिस खनन माफिया को पकड़ने गई थी, वह भी मौके से फरार हो गया है. खनन माफिया पर 50 हजार रुपये का इनाम है.
UP पुलिस ने दी थी उत्तराखंड पुलिस को सूचना
पहले इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पर यह सवाल उठ रहा था कि उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया. हालांकि, गुरुवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तस्वीर बिल्कुल साफ कर दी. उन्होंने बताया, "हमें मुरादाबाद पुलिस से आपातकालीन सूचना मिली थी कि वे वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए आएंगे."
ये भी पढ़ें- सांसद प्रवेश वर्मा के 'बहिष्कार' वाले बयान पर बवाल के बाद हरकत में आई BJP, नड्डा ने मांगा जवाब
ये भी पढ़ें- 'आदर्श आचार संहिता में संशोधन के प्रस्ताव को वापस ले चुनाव आयोग', सीताराम येचुरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र