यूपी में फिल्म सिटी बनाने को लेकर शुरू हुई तैयारी, हाल ही में सीएम योगी ने किया है एलान
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा तैयार किए गए प्रपोज़ल के मुताबिक 500 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी नोएडा के सेक्टर 162, 164, 165, 166 में बनाकर तैयार की जा सकती है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी में फिल्म सिटी बनाने के ऐलान के बाद नोएडा प्राधिकरण ने अपने स्तर पर उसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण सरकार को दिए प्रपोज़ल में बताया है कि प्राधिकरण ने नोएडा में जगह चिन्हित करने का काम भी शुरू कर दिया है और जगह कम पड़ने की सूरत में उसके लिए खरीदने की तैयारी का भी प्लान तैयार है.
नोएडा प्राधिकरण के प्रपोजल के मुताबिक करीब 500 एकड़ में बस सकती है फिल्म सिटी नोएडा प्राधिकरण ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने को लेकर सरकार के पास अपना प्रोपोज़ल भी भेज दिया है. इस प्रोपोज़ल के मुताबिक नोएडा में अगर इस फ़िल्म सिटी को बनाने की तैयारी होती है तो यह फिल्म सिटी करीबन 500 एकड़ में बनाई जा सकती है. नोएडा प्राधिकरण के पास इस 500 एकड़ में से करीब 200 एकड़ जमीन पहले से ही मौजूद है, जबकि 300 एकड़ जमीन खरीदी जा सकती है.
प्रोपोज़ल के मुताबिक नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के किनारे बसाई जा सकती है फिल्म सिटी नोएडा प्राधिकरण के द्वारा तैयार किए गए प्रपोज़ल के मुताबिक 500 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी नोएडा के सेक्टर 162, 164, 165, 166 में बनाकर तैयार की जा सकती है. यह सेक्टर नोएडा ग्रेटर नोएडा के किनारे बसे हुए हैं और राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा दूर नहीं है.
योगी सरकार को लेना है अंतिम फैसला फिलहाल नोएडा प्राधिकरण ने अपने प्रपोज़ल सरकार के पास भेज दिया है, ऐसे में सरकार अब अलग-अलग प्राधिकरण द्वारा दिए गए प्रपोज़ल और सुझावों के आधार पर उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर कोई अंतिम फैसला ले सकती है.
ये भी पढ़ें:
सुशांत सिंह राजपूत की विसरा में AIIMS जांच टीम को मिले केमिकल ट्रेसेज़