अमेठी: अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल ने पीएम मोदी को सलाह दी है कि उन्हें ये मान लेना चाहिए कि देश में समस्या हैं. इस मामले पर बीजेपी को इन दिनों पार्टी के अंदर से ही नहीं बल्कि विपक्ष से भी हमले झेलने पड़ रहे हैं.


आलोचकों को पीएम मोदी का जवाब, आंकड़े पेश कर कहा- नहीं है मंदी, रोजगार भी बढ़ा


कल पीएम मोदी ने आर्थिक चिंताओं पर देश को जवाब दिया था लेकिन राहुल गांधी संतुष्ट नहीं हुए. अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे के दूसरे दिन राहुल ने कहा, ‘’पीएम मोदी को अब बहाने बनाना बंद कर देना चाहिए और अपने तीन साल के कार्यकाल को फेल मान लेना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’पीएम मोदी को अब रोजगार और किसानों के लिए कुछ करना चाहिए.’’


 


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’हिंदुस्तान में दो बड़ी समस्या हैं. कंपटीशन केवल चीन से है. चीन 50 हजार युवाओं को रोज रोजगार देता है और मोदी जी केवल 450 को रोजगार दे रहे हैं. हिंदुस्तान का युवा 30 हज़ार रोजगार रोज मांग रहा है, लेकिन सरकार रोजगार देने में फेल हो गई है.’’


राहुल ने आगे कहा, ‘’बीजेपी विकास का क्रेडिट लेना चाहती है. 200 बेड का अस्पताल, सैनिक स्कूल, एविएशन यूनिवर्सिटी, केंद्रीय विद्यालय, रेलवे और छह नेशनल हाईवे. ये सभी काम हमारी सरकार ने कराए हैं लेकिन बीजेपी कह रही है कि ये विकास उन्होंने कराया है.’’


यह भी पढ़ें-


अब मेरठ में बनने जा रहा है मोदी का मंदिर, जानिए- मंदिर की पूरी जानकारी


पीएम मोदी को यशवंत सिन्हा का जवाब, कहा- शल्य नहीं भीष्म हूं, अर्थव्यवस्था का चीरहरण नहीं होने दूंगा


आर्थिक सुधारों की प्र​क्रिया अधूरी, नई सोच की जरूरत: मनमोहन सिंह


पीएम मोदी के आर्थिक विश्लेषण को येचुरी ने बताया 'जुमलानोमिक्स'