Viral Video: 'वादा तो बुलेट ट्रेन का था लेकिन अब...' इंजन को धक्का देते दिखे रेलवे अधिकारी तो विपक्ष ने सरकार को लिया निशाने पर
Indian Railways Officers Viral Video: डीपीसी ट्रेन का इंजन मेन लाइन पर ही खराब हो गया था और इस दौरान अन्य ट्रेनों की आवाजाही में परेशानी हुई.
![Viral Video: 'वादा तो बुलेट ट्रेन का था लेकिन अब...' इंजन को धक्का देते दिखे रेलवे अधिकारी तो विपक्ष ने सरकार को लिया निशाने पर Uttar Pradesh Railways Officers Engine Push Video Viral Opposition Attack On BJP Says they Promise Bullet Train but Indian Railways Fuel finish Viral Video: 'वादा तो बुलेट ट्रेन का था लेकिन अब...' इंजन को धक्का देते दिखे रेलवे अधिकारी तो विपक्ष ने सरकार को लिया निशाने पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/ffbe48d1a3990ba2379600fdf85e17611711184917563426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Railway Officers Pushing Engine: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार (22 मार्च) को एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया जब रेल पटरी का निरीक्षण करने आये अधिकारियों की डीपीसी ट्रेन (इंजनयुक्त कोच) अचानक खराब हो गयी और ‘शंटिंग’ इंजन नहीं होने के कारण रेल कर्मचारियों को धक्का लगाकर उसे लूप लाइन पर ले जाना पड़ा.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसमें कुछ लोग डीपीसी ट्रेन को धक्का लगाते हुए दिख रहे हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा. रेलवे के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को रेलवे के कुछ अधिकारी पटरी का निरीक्षण करने के लिये डीपीसी ट्रेन में सुलतानपुर की ओर से अमेठी स्थित निहालगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहे थे, रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले ही अधिकारियों का यह इंजनयुक्त डिब्बा मुख्य लाइन पर अचानक खराब हो गया, तकनीशियन ने उसकी खराबी दूर करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
वादा था बुलेट ट्रेन का, अब ट्रेन को भी धक्का देना पड़ रहा है.
— Congress (@INCIndia) March 22, 2024
मोदी सरकार में हर सेक्टर तबाह हुआ है. रेलवे का काफी नुकसान हुआ है.
📍अमेठी, यूपी pic.twitter.com/pYzBfBwDoy
अन्य ट्रेनों की अवाजाही पर पड़ा असर
सूत्रों के मुताबिक चूंकि डीपीसी ट्रेन मुख्य लाइन पर खराब हुई थी इसलिए अन्य ट्रेनों के आवागमन में बाधा पैदा हुई, शंटिंग (एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने) के लिये कोई इंजन नहीं मिल पाने के कारण रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने डीपीसी ट्रेन को मजबूरन धक्का लगाकर मुख्य लाइन से लूप लाइन पर पहुंचाया. इसी बीच, किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से फैल गया.
विपक्ष ने यूं साधा निशाना
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर वायरल वीडियो डालते हुए लिखा, ''रेल मंत्री को तुरंत बुलवाओ, उनसे भी धक्का लगवाओ! लगता है भाजपा की ‘डबल इंजन की सरकार’ में आज इलेक्टोरल बॉण्ड का ईंधन नहीं पड़ा तभी अमेठी के निहालगढ़ क्रॉसिंग पर लोग धक्का लगाने पर मजबूर हैं.'' कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर यह वीडियो डाला और लिखा, ''वादा था बुलेट ट्रेन का, अब ट्रेन को भी धक्का देना पड़ रहा है. मोदी सरकार में हर सेक्टर तबाह हुआ है. रेलवे का काफी नुकसान हुआ है.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)