UP Meerut News Today: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना विधानसभा क्षेत्र में आज एक चोरी की घटना चर्चा में है. यहां समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक के बेटे की ही साइकिल (Cycle) चोरी हो गई. सपा विधायक अतुल प्रधान (MLA Atul Pradhan) का बेटा स्टेशनरी से खरीदारी करने निकला था. साइकिल खड़ी कर वह जैसे ही दुकान में घुसा, कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति वहां आया और साइकिल को उठा ले गया.
यह सारी घटना वहां लगे एक सीटीटीवी में कैद हो गई. साइकिल चोरी होने के बाद सपा विधायक (Samajwadi Party) की ओर से पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई. साथ ही इस मुद्दे पर सपा विधायक अतुल प्रधान ने बीजेपी सरकार (BJP government) पर भी निशाना साधा. विधायक ने कहा, "उत्तर प्रदेश में इस वक्त कहीं न कहीं से लूट या चोरी घटनाएं सामने आ जा रही हैं. भाजपा की इस सरकार में बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं. हमारे बेटे की साइकिल चोरी हो गई."
योगी राज में सपा की साइकिल चोरी
योगी राज में सपा की साइकिल चोरी हो गई? इस सवाल पर विधायक ने कहा- 'चोरी तो चोरी ही है.. मैं आप लोगों से यह कहना चाहता हूं योगीजी की सरकार में लूट, हत्या, दुष्कर्म..हर दिन ऐसी वारदात हो रही हैं.'
मेरठ सिटी के एसपी पीयूष सिंह ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, साइकिल चोरी होने के मामले में संजय नागर की तहरीर पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. उनका ये कहना था कि शनिवार के दिन शाम 5 बजे के लगभग एक स्टेशनरी के सामने से उनकी साइकिल चेारी हो गई थी. इस मामले में विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है.'
यह भी पढ़िए: भारत में पकड़े गए रूस के 2 यूट्यूबर, मुंबई में स्टंट का बनाया था वीडियो, ढाई साल से थी तलाश