हापुड़: उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में रेलवे लाईन पार करते समय पांच लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से चलकर फ़ैजाबाद जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस पिलखुवा में रात साढ़े नौ बजे के करीब कुछ देर के लिए रूकी. इस दौरान कुछ दैनिक यात्री ट्रेन से उतर कर पटरी पार करने लगे तभी दूसरी तरफ आ रही एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आ गए.

बताया जा रहा है कि रेल लाईन को कुल सात लोग पार कर रहे थे. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मरने वालों की पहचान विजय, आकाश, आरिफ, सलीम व समीर के रूप में हुई है.

देश की बाकी बड़ी खबरें भी पढ़ें-

DRDO ने किया रुस्तम-2 ड्रोन का सफल परीक्षण, ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम

गोवा: सीएम मनोहर पर्रिकर पेट दर्द और पानी की कमी से फिर अस्पताल में भर्ती

इस महिला दिवस 100 साल पूरा करने वाली महिलाओं को किया जाए सम्मानित: पीएम मोदी

नसीमुद्दीन सिद्दीकी की ‘घरवापसी’ के बाद कांग्रेस में उठने लगे विरोध के स्वर