लखनऊ: तीन तलाक को लेकर देश भर में बहस छिड़ी है और ऐसे मामले भी अब उभर कर सामने आने लगे है जो पुराने हो चुके है. ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई में सामने आया है. महिला ने न्याय न मिल पाने की दशा में इच्छामृत्यु की मांग की है.


कथित तौर पर पीड़ित महिला का नाम है रुबीना. यूपी के हरदोई की रहनेवाली रूबीना की शादी 15 जनवरी 2009 को हुई थी. शुरुआत में तो पति ताहिर ने ठीक-ठाक बर्ताव किया लेकिन दूसरी बेटी पैदा होने के बाद हालात बदल गए. रूबीना का आरोप है कि ससुराल वाले बेटा पैदा करने के लिए प्रताड़ित करने लगे. आखिरकार एक दिन पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और फिर कागज पर तीन बार तलाक लिखकर दे दिया.

इंसाफ की गुहार लेकर रूबीना अब हरदोई से बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सांसद अंशुल वर्मा के पास पहुंची है. पिछले दो साल से अपनी दोनों बेटियों को लेकर इंसाफ के लिए दर दर भटक रही रूबीना का कहना है अगर उसे इंसाफ नहीं मिल सकता तो फिर इच्छा मृत्यु दी जाए.

तीन तलाक को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ इस मसले पर 13 मई से एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर हर दिन सुनवाई करनेवाली है. रूबीना जैसी महिलाओं को उम्मीद होगी कि शायद सुप्रीम कोर्ट से उन्हें इंसाफ मिलेगा.