हरदोई: उन्नाव कांड के बाद उत्तर प्रदेश के ही हरदोई में एक बेबस पिता ने एसपी दफ्तर जाकर दो बेटियों की सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित पिता का कहना है कि बेटियों से छेड़छाड़ की शिकायत के बाद जेल से छूटे आऱोपी उनकी झोपड़ी में भी आग लगा चुके हैं. इसलिए डरकर दोनों बेटियों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है.


एबीपी न्यूज़ की खबर का असर


बेटियों की सुरक्षा को लेकर आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था और जनता-पुलिस को एक बेबस पिता की कहानी बताई थी. अब एबीपी न्यूज़ की इस खबर का असर हुआ है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके छेड़छाड़ के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. पिता अपनी दोनों बेटियों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचे थे.


हरियाणा: होमवर्क नहीं करने पर छोटी बच्ची का मुंह काला कर स्कूल में घुमाया, विरोध-प्रदर्शन तेज


क्या है मामला?


दरअसल ये मामला हरदोई के कोतवाली देहात इलाके का है. पिता की ओर से एसपी को दिए आरोपपत्र में लिखा है, ‘’उनके ही मोहल्ले के कुछ लोग उननी स्कूल जाती बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं और अश्लीलता करते हैं. कई बार बेटियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद उन्हें जेल हो गई, लेकिन जेल से छूटते ही उन लोगों ने घर में आकर आग लगा दी और जान से मारने की धमकी दी. इन युवकों से परेशान होकर उसकी बेटियों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है.


यह भी पढ़ें-


तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 220 रुपए किलो बिक रहा है प्याज, यूपी के गोरखपुर में ठेले से 50 किलो प्याज की लूट

अनाज मंडी अग्निकांड: दिल्ली में रातों रात खाली हो रही हैं अवैध फैक्ट्रियां, सीलिंग के डर से भगदड़


नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास, समर्थन में 311 जबकि विपक्ष में पड़े 80 वोट


नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास, पीएम मोदी ने की अमित शाह की तारीफ