AAP Promises For ULB Election: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने रविवार (12 मार्च) को उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अपना चुनावी मुद्दा पेश किया. इसके तहत अगर आप नगर निकायों में जीत हासिल करती है तो हाउस टैक्स आधा और पानी का बिल माफ करने का वादा किया.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ की यात्रा के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टी का नारा दिया- हाउस टैक्स हाफ, पानी का बिल माफ. उन्होंने उत्तर प्रदेश में 633 शहरी स्थानीय निकाय सीटों के लिए प्रभारियों की भी घोषणा की और कहा कि पार्टी हर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी.


ईडी को बताया मनोरंजन विभाग


इस दौरान संजय सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय को मनोरंज विभाग बताया और आरोप लगाया कि विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियो का दुरुपयोग किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने निकाय चुनावों पर बात करते हुए कहा कि पार्टी जनता के बीच पहुंचेगी और उनसे कहेगी कि आप को अपने शहरों को साफ करने का मौका दें. दिल्ली की जनता ने आप को मौका दिया और पार्टी ने उन्हें एक स्वच्छ शहर, मोहल्ला क्लीनिक और बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था दी. संजय सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार भी दिल्ली मॉडल पर काम कर रही है.


संजय सिंह ने कहा, “जहां भी आम आदमी पार्टी चेयरमैन का चुनाव जीतेगी वहां पर पानी पर कोई टैक्स नहीं होगा और हाउस टैक्स को आधा कर दिया जाएगा.” साल 2022 में आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में हाथ आजमाया था लेकिन राज्य में पार्टी को सफलता नहीं मिली थी.


ये भी पढ़ें: AAP Vs BJP: आप नेता संजय सिंह बोले- सारे नेताओं का एनकाउंटर करवा दिया जाए तो पीएम मोदी सुकून से 8 घंटे सो पाएंगे