लखनऊ: उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार सवालों के घेरे में है लेकिन कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अखिलेश सरकार को कोसनेवाले योगी सरकार के मंत्रियों के अब बोल बदल चुके हैं. यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना से जब जेवर गैंगरेप और दूसरे अपराधों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अजीब दलील दी.
यूपी: सहारनपुर में फिलहाल शांत है बवाल, डर के साए में जी रहे हैं दोनों समुदायों के लोग
योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर कहा, ‘’किसी सरकार में क्राइम जीरों नहीं होता. हमारी पहली सरकार के प्रति ये आपत्ति थी कि समाजवादी सरकार अपराधियों को शरण देती है. लेकिन हमारी सरकार नहीं देती. हमारी बीजेपी की सरकार में कोई अधिकारी किसी अपराधी को शरण नहीं दे सकता.’’
सहारनपुर हिंसा: आरोपों पर बोलीं मायावती, मेरे भाई का भीम आर्मी से कोई कनेक्शन नहीं
सुरेश खन्ना यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, ‘’पूरे प्रदेश में जितनी आबादी है, उस हिसाब से हर जगह पुलिस नहीं लगाई जा सकती.’’
सुरेश खन्ना से जेवर रेप सराहनपुर और अलीगढ़ की घटनाओं के बारे में पूछा गया था. कानून व्यवस्था के सवाल पर एक बार तो मंत्री जी पत्रकारों से भी बहस करने लगे. उन्होंने सफाई दी की पिछली सरकारों में अपराध लिखे नहीं जाते थे.’’
सहारनपुर हिंसा से चिंतित मोदी सरकार ने योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट, पूछा- क्यों नहीं रोकी गई हिंसा?