यूपी: 25 स्कूलों में पढ़ाकर कथित तौर पर एक करोड़ वेतन लेने वाली टीचर गिरफ्तार
धोखाधड़ी करने वाली टीचर अनामिका शुक्ला गिरफ्तारी के डर से अपना इस्तीफा सौंपने आई थी, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस टीचर ने फर्जीवाड़ा करके 25 स्कूलों से एक करोड़ का वेतन हासिल किया है.
कासगंज: पच्चीस स्कूलों में पढ़ाकर धोखाधड़ी से 13 महीने में कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक वेतन लेने वाली एक स्कूल शिक्षिका को शनिवार कासगंज में गिरफ्तार कर लिया गया. मीडिया में उसकी धोखाधड़ी उजागर होने के बाद गिरफ्तारी के डर से शिक्षिका बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल के कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंपने गई थी और उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस्तीफा सौंपने आई तो पकड़ी गई
पुलिस के मुताबिक बीएसए ने पुलिस को बुलाया और अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. बीएसए ने बताया कि जब कई पदों के लिए दस्तावेज लगाए जाने की बात सामने आई तो अनामिका को नोटिस भेजा गया. वह कार्यालय में इस्तीफा सौंपने आई थी तब ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
रिश्वत देकर हासिल की थी नौकरी
उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में अनामिका ने पुलिस को बताया कि उसने एक लाख रुपये रिश्वत देकर नौकरी हासिल की थी. जब स्कूल शिक्षिका के 25 स्कूलों में पढ़ाने का मामला सामने आया तो राज्य सरकार ने अपर निदेशक बेसिक शिक्षा:को जांच करने के लिए कहा.
25 स्कूलों में काम कर लिया एक करोड़ वेतन
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय करन आनंद ने इससे पहले बताया था कि एक महिला शिक्षिका का नाम सामने आया है लेकिन अब वह लापता है. शिकायत के मुताबिक, अनामिका 25 स्कूलों में काम करती थी और उसने कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक वेतन लिया.
इन जिलों के स्कूलों मे किया काम
आरोप ये भी है कि उसने अंबेडकर नगर, बागपत, अलीगढ़, सहारनपुर, प्रयागराज और अन्य जगहों पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विज्ञान शिक्षिका के रूप में काम किया. कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षक संविदा पर रखे जाते हैं और वे 30 हजार रुपये वेतन पाते हैं.
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 268 मौतें, 10 हज़ार पार हुई संक्रमितों की संख्या यूपी में कल से खुल जाएंगे मंदिर, मॉल्स और रेस्टोरेंट, इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो मुश्किल में पड़ जाएंगे