'मेरा कोई गॉड फादर नहीं', फौजी से बीजेपी MLA बने नेता ने अमित शाह से कह दी ये बात, जानें- फिर क्या मिला था जवाब
Uttarakhand Agriculture Minister Ganesh Joshi: शुक्रवार को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी भावुक हो गए.
Uttarakhand Agriculture Minister Ganesh Joshi: उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का हिस्सा बने थे. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से अपनी मुलाकात का किस्सा बताया. इस किस्से को बताते हुए वो भावुक हो गए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास शब्द नहीं हैं क्योंकि आज उनके जैसा छोटा आदमी आपके ( गृहमंत्री अमित शाह) साथ बैठा है.
उत्तराखंड के कृषि मंत्री हुए भावुक
शुक्रवार को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था. मैं सेना में सिर्फ एक सिपाही था. जब मैं विधायक बना तो मेरा नाम भी मंत्री पद के लिए चर्चा में था लेकिन मुझे नहीं चुना गया. फिर मैं अमित शाह जी से मिलने आया. इस दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं. मैंने कहा, 'सर मैं ठीक हूं लेकिन मेरा कोई गॉड फादर नहीं है.' इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री की इशारा करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आपको (शाह) यह याद होगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'गृहमंत्री ने तब उनसे कहा था कि जब भी राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार होगा, उन्हें मंत्री बनाया जाएगा.' उत्तराखंड के कृषि मंत्री ने कहा, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं क्योंकि आज मेरे जैसा छोटा आदमी आपके (शाह) साथ बैठा है.''
एक दशक में बनाई है अपनी पहचान
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पिछले एक दशक में उत्तराखंड की राजनीति में अपनी अलग पहचान बानी है. वो देहरादून की दो विधानसभाओं से लगातार तीन बार विधायक बने हैं. वो इस समय उत्तराखंड की राजनीती का प्रमुख चेहरा है. पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 2021 में हुए कैबिनेट विस्तार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया था.