देहरादून :  उत्तराखंड में बीजेपी ने सत्ता परिवर्रतन कर दिया है. 70 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत दर्ज की है. उत्तराखंड में बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर का फायदा इस कदर मिला कि सीएम हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा दोनों सीट से चुनाव हार गए.  हरीश रावत ने राज्य में हार की जिम्मेदारी ली है. रावत ने इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड में बीजेपी ने 57, कांग्रेस ने 11 और दो सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है.





  • शुरुआती रुझान के मुताबिक बीजेपी 3 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है.

  • उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. कांग्रेस 4 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे.




  • शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी 8 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे.

  • बीजेपी 25 और कांग्रेस 11 सीट पर आगे, अन्य 3 सीट पर आगे.

  • रूझानों के मुताबिक बीजेपी बहुमत के करीब. बीजेपी 30 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे.

  • रुझानों के मुताबिक बीजेपी को बहुमत मिला. बीजेपी 37 और कांग्रेस 17 सीटों पर आगे.

  • रुझानों के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत. बीजेपी 45 और कांग्रेस 20 सीटों पर आगे.

  • रुझानों के मुताबिक यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत. UP = बीजेपी- 209, सपा गठबंधन- 60, मायावती- 35, अन्य 12. Uttarakhand = बीजेपी- 45, कांग्रेस- 20 और अन्य- 4