(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर, दोनों सीटों से हारे सीएम हरीश रावत
देहरादून : उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण और किच्चा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. हरिद्वार ग्रामीण से हरीश सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार यतीश्वरानंद ने तकरीबन 12 हजार वोटों से हराया है.
बीजेपी प्रत्याशी यतीश्वरानंद को जहां 44,872 वोट मिले हैं वहीं मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत को 32,645 वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी मुकर्रम को 18,371 वोट मिले हैं और वे तीसरे नंबर पर रहे.
किच्चा विधानसभा सीट से हरीश रावत को जहां 34,022 वोट मिले हैं वहीं बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला को 34,125 वोट मिले हैं.
आपको बता दें कि अभी तक उत्तराखंड के आए रुझानों को भारी जीत मिल रही है. अब यह साफ है कि बीजेपी अपनी बदौलत उत्तराखंड और यूपी में सरकार बना रही है. अभी तक आए रुझानों में उत्तराखंड के 70 सीटों में से बीजेपी को 50 और कांग्रेस को 18 सीटें मिल रही है. जबकि अन्य के खाते में 2 सीटें जाती हुई दिख रही है.