देहरादून: उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत आज एक रोड शो करेंगे. उनका रोड शो सुबह 11 बजे देहरादून से शुरु तक सहसपुर तक जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे.


इससे पहले रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में कांग्रेस पार्टी के लिए रोड शो किया. इसके बाद राहुल जीत के लिए हर की पैड़ी में गंगा की पूजा भी की और आशीर्वाद लिया.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पीएम मोदी बोले, ‘राज्य में आएंगे चुनाव के अभूतपूर्व नतीजे, भूतपूर्व हो जाएगी कांग्रेस'


राहुल के अलावा रविवार को पीएम मोदी ने भी उत्तराखंड में दो रैलियां की और बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की. राज्य में 75,12,559 मतदाता हैं. जिसमें 39,33,564 पुरुष और 35,78,995 महिला मतदाता हैं. चुनाव में 62 महिलाओं समेत कुल 637 उम्मीदवार मैदान में हैं.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज खत्म होगा चुनाव प्रचार, 15 फरवरी को मतदान


आपको बता दें कि उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होने हैं. जबकि नतीजे 11 मार्च को घोषित किये जाएंगे.