देहरादून: उत्तराखंड विधासभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आज राज्य में बीजेपी के तीन बड़े नेता अपनी जनसभाएं कर लोगों से वोट करने की अपील करेंगे. जिसमें पीएम मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की रैलियां शामिल हैं.
आज पीएम मोदी की एक जनसभा
आज पीएम मोदी उत्तराखंड के हरिद्वार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. हरिद्वार के ऋषिकेश में पीएम मोदी दोपहर दो बजे लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. आपको बता दें कि उत्तराखंडम के कुल 70 सीटों पर 17 फरवरी को चुनाव होने हैं. कुल 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: आज पीएम मोदी, अखिलेश, मायावती और अमित शाह की रैलियां
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की तीन रैलियां
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखंड में जनसभाएं करेंगे. राजनाथ सिंह आज दोपहर 1.30 बजे अल्मोडा के जागेश्वर में, दोपहर 2.40 बजे टिहरी गढ़वाल के नरेन्द्र नगर और शाम 4.10 बजे मसूरी में लोगों को संबोधित करेंगे.
नितिन गडकरी की भी तीन जनसभाएं
केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी आज उत्तराखंड में जनसभाएं करेंगे. जिसके तहत वह दोपहर 12 बजे अल्मोड़ा के सोमेश्वर में, दोपहर 1.40 बजे चमोली जिले के कर्णप्रयाग में और दोपहर 3 बजे टिहरी गढ़वाल के कांदीसौद में लोगों को संबोधित करेंगे.