Hemkund Sahib Yatra 2022: दशम गुरु श्री गोविंद सिंह जी के तपोस्थान गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट 22 मई से श्रद्धालुओं के लिए विधिवत अरदास के साथ खोल दिए गए हैं. साथ ही इस शुभ अवसर पर लगभग 5000 श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा का भव्य शुभारंभ हो गया.


गुरुद्वारा गोबिंद घाट से आगे पैदल यात्रा मार्ग से चलकर पहला जत्था रविवार को सुबह अपने मुख्य गंतव्य स्थल श्री हेमकुंड साहिब पहुंचा. पंज प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी सरदार मिलाप सिंह जी, मीत ग्रंथी सरदार कुलवंत सिंह जी और गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के प्रबंधक सरदार गुरनाम सिंह द्वारा सुबह 9:30 बजे गुरु ग्रंथ साहिब को सुखासन स्थल से पावन दरबार साहिब में ले जाया गया. पावन प्रकाश करते हुए अरदास दी गई. इसके बाद ग्रंथी साहिब द्वारा सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया. विश्व प्रसिद्ध रागी भाई मोहकम सिंह और उनके साथियों द्वारा किए गए गुरबाणी कीर्तन से दरबार साहिब में उपस्थित संगत निहाल हो उठी.







बैंड-बाजों के साथ हुआ स्वागत
गुरु ग्रंथ साहिब के सभी पावन स्वरूपों को ले जाते समय गढ़वाल स्काउट बैंड और पंजाब से आए बैंड ने अपने बैंड-बाजों के साथ तरह-तरह की धुनें बजाई. श्रद्धालुओं द्वारा किए गए कीर्तन ने माहौल को और भी पवित्र व खुशनुमा बना दिया. इसके साथ ही निशान साहिब जी के वस्त्र भी बदले गए.




एक दिन पहले शाम को पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी हुई थी. लेकिन यात्रा शुभारम्भ के दिन खिलखिलाती धूप निकली जिससे संगतों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. 


ये भी पढ़ें-
ज्ञानवापी को लेकर सपा सांसद का बड़ा बयान - हमसे कोई नहीं छीन सकता हमारी मस्जिद, 2024 के लिए नफरत फैला रही BJP


क्या कुतुब मीनार परिसर में होगी खुदाई? केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिया ये बड़ा बयान