देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गाय को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गाय एक मात्र जीव है जो ऑक्सिजन ग्रहण करती है और ऑक्सिजन छोड़ती है. आगे उन्होंने कहा कि गाय को थोड़ी देर रोजाना सहलाने से सांस की बिमारियां ठीक हो जाती है. यही कारण है कि लोग गाय को गौमाता कहते हैं. इसके अलावा वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री रावत गाय की कई उपयोगिता बताते नजर आ रहे हैं.
एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ''गाय दुनिया की एकमात्र जीव है जो ऑक्सिजन ग्रहण कर ऑक्सिजन ही छोड़ती है. उन्होंने कहा कि गोमाता को थोड़ी देर सहलाने से लोगों की सांस की बीमारी सही हो सकती है.''
सीएम आगे कहते हैं, ''गाय का गोबर और गोमूत्र भी हमारे लिए बेहद फायदेमंद हैं. किडनी और हृदय के लिए ये दोनों बेहद उपयोगी है. कोई टीबी का मरीज अगर गाय के आसपास रहे तो वह भी ठीक हो सकता है. अब वैज्ञानिक भी इन सच्चाई के बारे में बता रहे हैं.''
ऐसा नहीं गाय को लेकर किसी ने पहली बार बयान दिया हो. इससे पहले भी कई नेता गाय को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट कर चुके हैं. कई लोग गौ संरक्षण को लेकर अलग-अलग कदम भी उठा रहे हैं.
विजय दिवस: करगिल के जंग में बोफोर्स ने दुश्मनों को किया था नेस्तनाबूद