नई दिल्ली: उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को विधायक दल का नेता चुन लिया है. कल दोपहर तीन बजे देहरादून में शपथग्रहण समारोह है. त्रिवेंद्र सिंह अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे. पीएम का दिया हुआ टारगेट पूरा करेंगे.
रावत ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का आभारी हूं. उत्तराखंड के नए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी की तरह गरीबी उन्मूलन हमारी भी प्राथमिकता, हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे. रावत को अमित शाह का पसंद बताया जा रहा है. डोईवाला सीट से उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट को हराया है. त्रिवेंद्र रावत को संघ का करीबी और बेदाग छवि का नेता माना जाता है.
लोकसभा चुनाव में अमित शाह के साथ इन्होंने काम भी किया है. यही नहीं झारखंड विधानसभा चुनाव की जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथग्रहण की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही हैं. नई सरकार 18 मार्च को दोपहर तीन बजे शपथ लेगी. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गजों के भी मौजूद रहने की खबर है.
उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीट है. बीजेपी को 57 सीटों पर जीत हासिल हुई है. कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटों पर जीत मिली है. उत्तराखंड साल 2000 में यूपी से अलग होकर अलग राज्य बना था.
उत्तराखंड के CM होंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत, चुने गये बीजेपी विधायक दल के नेता
एबीपी न्यूज
Updated at:
17 Mar 2017 04:17 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -