Pushkar Singh Dhami Exclusive: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ (Joshimath) में जमीन धंसने के मामले को लेकर सोमवार (9 जनवरी) को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "प्रभावित क्षेत्र से लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है. अब तक 678 मकानों और दुकानों में दरारें आई हैं. लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है."


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "जो मकान और जगह चिन्हित हुईं जहां दरारें आई हैं वहां से लोगों को निकाला जा रहा है. लोगों को किराये और सामान के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. 4 हजार रुपये किराये के लिए और 5 हजार रुपये सामान के लिए प्रावधान किया गया है." 






"पीएम मोदी ले रहे हैं पल-पल की जानकारी"


स्थानीय लोगों के आरोपों जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रशासन को आगाह किया था, लेकिन उन्होंने लोगों की बात अनसुनी की, इसपर सीएम ने कहा कि, "अभी जो हमारे सामने समस्या पैदा हुई है हम सिर्फ उसको लेकर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने भी मुझसे फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पीएम पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने सहायता राहत के कामों की जानकारी भी ली है." 


"लोगों की और मदद की जाएगी"


विपक्ष के सहायता के रूप में कम पैसे देने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों को जो सहायता दे सकते हैं वो दे रहे हैं. फिलहाल के लिए 4 और 5 हजार रुपये देने के प्रावधान किए गए हैं. लोगों को जैसी आवश्यकता होगी और मदद की जाएगी. ऐसे समय में सब लोग एक टीम भावना से आगे आएं और मदद करें. सरकार चाहे किसी की भी हो पर राज्य के सभी लोग साथ में काम करें. 


"सरकार पूरी तरह से तैयार"


विपक्ष ने ये भी आरोप लगाया है कि ये बीजेपी निर्मित आपदा है, इसपर सीएम धामी ने कहा कि, "इस समय ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. सभी प्रकार के सर्वेक्षण किए जा रहे हैं. कई सारे संस्थान मौके पर काम कर रहे हैं. ऐसा होने के क्या कारण हैं ये पता चलने पर ही आगे कुछ किया जाएगा." अभी इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं. कई और घरों में दरारें आ सकती हैं तो क्या सरकार तैयार है, इसपर सीएम ने कहा कि चाहे कितने भी घरों में दरारें आएं सरकार सभी परिवारों की मदद करेगी.


ये भी पढ़ें- 


'आपके राज्य में हो रहा है, तो यह बुरा है और यदि...', धर्मांतरण पर राजनीति को लेकर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी