Ganesh Godiyal Resigns: 'मुझे हाईकमान के आदेश का इंतज़ार था', इस्तीफा देकर बोले उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल
गोदियाल ने अपना इस्तीफा ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया. आज ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी राज्यों की प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों से कहा था कि वे पद छोड़ दें ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन किया जा सके.
गोदियाल ने अपना इस्तीफा ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतीक्षा पर रुका था.’’
प्रदेश में हुये विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था। pic.twitter.com/X5cOucrWB7
— Ganesh Godiyal (@UKGaneshGodiyal) March 15, 2022
अपने एक अन्य ट्वीट में गोदियाल ने कहा, "आज दिल्ली पंहुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य वह सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा."
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उसे 70 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ 19 सीट मिलीं हैं, जबकि बीजेपी ने 47 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी है.
किस राज्य में किसके पास है कमान
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यूपी में अजय कुमार लल्लू पीसीसी के प्रमुख हैं. गोवा में गिरीश चोडनकर पीसीसी अध्यक्ष थे, जिन्होंने गोवा में कांग्रेस की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं मणिपुर में नमेईरकपैम लोकेन सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद पर हैं. हार के बाद सभी प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है.
Corona Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को कल से लगेगा कोरोना टीका, जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन
'इंस्पेक्शन के वक्त अनजाने में पाकिस्तान पर गिरी भारत की मिसाइल', राज्यसभा में राजनाथ ने दिया जवाब