Uttarakhand Election 2022 Dates: उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानतारी दी है कि उत्तराखंड में इस बार एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 14 फरवरी को सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगा. इस दौरान कोरोना संबंधित गाइडलाइंस का पालन सुनश्चित किया जाएगा. नतीजे 10 मार्च को आएंगे. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं.


उत्तराखंड में चुनाव की तारीखों का एलान


उत्तराखंड में अभी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. विधानसभा में अभी पार्टी को 70 में से 57 सीटों पर जीत मिली हुई है. वहीं, कांग्रेस को वर्ष 2017 के चुनाव में 11 सीटों पर जीत मिली थी जबकि अन्य पार्टियों के खाते में 2 सीटें गई थी. 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन चार साल बाद उन्हें हटाकर बीजेपी ने पहले तीरथ सिंह रावत और महज कुछ महीने के बाद ही वहां पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का सीएम बना दिया.


उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार


उत्तराखंड में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस सत्ता में रही है. हालांकि बीएसपी भी उत्तराखंड की सियासत में अहम रोल में रही है. उत्तराखंड प्रदेश के गठन के बाद शुरुआती तीन विधानसभा चुनाव में बीएसपी तीसरी बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी की लहर के बीच पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. उत्‍तराखंड के मैदानी जिलों हरिद्वार और नैनीताल में कई सीटें ऐसी हैं जहां राजनीति काफी हद तक किसानों के मूड पर भी निर्भर करती है. इन सीटों पर किसान  चुनावी समीकरण बनाने बिगाड़ने की हैसियत रखते हैं.


उत्तराखंड में पार्टियों की स्थिति (2017)


उत्तराखंड में कुल सीट-70, बहुमत का आंकड़ा-36


बीजेपी- 57
कांग्रेस- 11
अन्य- 2


Assembly Election 2022 Date: पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद, 10 मार्च को नतीजे, जानें यूपी-पंजाब-उत्तराखंड-गोवा और मणिपुर में कब पड़ेंगे वोट


Punjab New DGP: वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी, Siddharth Chattopadhyaya की लेंगे जगह