Uttarakhand Election 2022: चुनावों को लेकर पीएम मोदी ने कसी कमर, उत्तराखंड के चार जिलों में करेंगे वर्चुअल रैली को संबोधित
Election 2022: प्रधानमंत्री का संबोधन चुनावी राज्यों के लिहाज से काफी अहम है क्योंकि 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में दूसरे और देश के चार अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान होना है.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर कस ली है. उत्तराखंड विधानसभा के लिए पीएम मोदी चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. ये सभी रैलियां वर्चुअली आयोजित की जाएंगी. शुक्रवार से पीएम इन चुनावी रैलियों का आगाज करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रधानमंत्री उत्तराखंड के 4 जिलों के एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करेंगे.
इन रैलियों के उत्तराखंड के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में आयोजित होने की जानकारी मिली है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिये 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होनी है. ऐसे में तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. यह भी उल्लेखनीय है कि कोरोना के खतरे के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सभी तरह की रैलियों और रोड शो पर आंशिक प्रतिबंध लगा रखे हैं.
आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर पीएम ने किया था संबोधित
गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर उत्तराकंड और देश के अन्य राज्यों में पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया था. प्रधानमंत्री के संबोधन को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के कार्यकर्ताओं ने एलईडी और डिजिटल स्क्रीन पर पीएम मोदी का भाषण सुना था.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगी वोटिंग
इस अवसर पर देहरादून में एक सभागार में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया था. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे थे. इस संबोधन के पीछे पीएम का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को बजट से जुड़ी तमाम उपलब्धियों के बारे में जानकारी देना था जिससे जब कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं तो वह नागरिकों को सही जानकारी देने का काम करें.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर देशभर के बीजेपी कार्यालयों में तैयारियां की गईं थी. प्रधानमंत्री का संबोधन चुनावी राज्यों के लिहाज से काफी अहम था क्योंकि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश सहित देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान होना है.