देहरादून: चुनाव आयोग ने आज उत्तराखंड में एक्जिट पोल कराने पर पाबंदी की समयसीमा बढ़ा दी है. कर्णप्रयाग सीट पर मतदान बाकी रहने के मद्देनजर नौ मार्च की शाम साढ़े पांच बजे तक के लिए एक्जिट पोल पर पाबंदी रहेगी. चुनाव आयोग की पिछली अधिसूचना के मुताबिक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध की अवधि आठ मार्च को खत्म होने वाली थी.


बसपा उम्मीदवार की मौत की वजह से कर्णप्रयाग सीट पर नहीं हो सका था मतदान 


उत्तराखंड में 79 विधानसभाक्षेत्रों में 69 पर 15 फरवरी को मतदान हुआ था. लेकिन कर्णप्रयाग सीट पर मतदान बसपा उम्मीदवार कुलदीप सिंह कांवसी के महज कुछ दिन पहले ही सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद नहीं हो सका था.  इस सीट पर अब मतदान नौ मार्च को होगा.


यह भी पढ़ें: वाराणसी : मेगा रोड-शो के बाद पीएम मोदी की सभा, सपा सरकार को 'बिजली' पर घेरा


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव में बीजेपी को अपनी जमीन खिसकने का अंदाजा हो गया है: अखिलेश यादव


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव : CM अखिलेश का विवादास्पद बयान, कहा- अन्य दलों से पैसा लें पर वोट दें साइकिल को