Uttarakhand Elections: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के अंदर जारी घमासान अब शांत होता दिखाई दे रहा है. पार्टी के अंदर हरीश रावत (Harish Rawat) और देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) के बीच जारी गतिरोध दूर करने के लिए आलाकमान ने उपाय निकाल लिए हैं. कांग्रेस की ओर से हरीश रावत को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि उत्तराखंड में पार्टी उनके अगुवाई में चुनाव लड़ेगी. इस बात की जानकारी खुद हरीश रावत ने दी है. दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर पार्टी नेतृत्व के साथ उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि मैं उत्तराखंड में पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार का चेहरा बनूंगा.
बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष के पास हमेशा ये विशेषाधिकार रहा है कि चुनाव के बाद पार्टी बैठती है. कांग्रेस अध्यक्ष को नेता के संबंध में अपनी राय देते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष नेता तय करती हैं.'' उन्होंने कहा, ''कैंपेन कमेटी के चेयरमैन के रूप में मैं चुनाव का नेतृत्व करूंगा.''
बता दें कि उत्तराखंड में आगामी चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी के अंदर नेताओं के बीच मतभेद की खबर सामने आ रही है. इसी क्रम में हरीश रावत और देवेंद्र यादव के बीच एक दूसरे के खिलाफ विरोध के स्वर फूटने लगे थे. दोनों नेता एक दूसरे पर सीधा हमला तो नहीं कर रहे थे लेकिन बिना नाम लिए कटाक्ष करते और प्रदेश के नेताओं को सांकेतिक संदेश देने में जुटे हुए थे कि पार्टी ने उन्हें कमान दे सकती है.
बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. राज्य में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी वहीं कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की थी.