Uttarakhand Exit Poll 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आने वाले हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज सी-वोटर ने एग्जिट पोल किया है और जानने की कोशिश की है कि यहां किसकी सरकार बन सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. एग्जिट पोल में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है.
बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिल सकती हैं
एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को 32 से 38 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, तो वहीं बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा राज्य में आम आदमी पार्टी को एग्जिट पोल में शून्य से 2 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी की फिर से सरकार बन सकती है. बीजेपी को 36 से 46 और कांग्रेस को 20 से 30 सीटें मिल सकती हैं.
नतीजे में बीजेपी की ज़्यादा सीटें आने वाली हैं
एग्ज़िट पोल को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई नज़र आ रही है. मुझे लगता है कि असल नतीजे जब आएंगे उसमें बीजेपी की ज़्यादा सीटें आने वाली हैं और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी."
वहीं, एग्जिट पोल के मुताबकि, उत्तराखंड में वोट शेयर बीजेपी को वोट शेयर ज्यादा मिल सकती है. एबीपी न्यूज सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. वहीं कांग्रेस को 39 फीसदी वोट शेयर जाता नजर आ रहा है.
एबीपी न्यूज सी-वोटर एग्जिट पोल के नतीजे
बीजेपी 26 से 32 सीटें
कांग्रेस 32 से 38 सीटें
आप 0 से 2 सीटें
अन्य 3 से 7 सीटें
वोट प्रतिशत- एबीपी न्यूज सी-वोटर एग्जिट पोल
कांग्रेस 39 प्रतिशत
बीजेपी 41 प्रतिशत
आप 9 प्रतिशत
अन्य 11 प्रतिशत
ये भी पढ़ें-