नई दिल्ली: उत्तराखण्ड सरकार ने केरल में आई विनाशकारी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आज पांच करोड रूपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा . यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी पांच करोड़ रूपये का डिमांड ड्राफ्ट मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर सौंपा गया.


यह डिमांड ड्राफ्ट उत्तराखण्ड की एडिशनल लोकल कमिश्नर ईला गिरी ने केरल के स्थानीय आयुक्त पुनीत कुमार को प्रदान किया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 अगस्त को उत्तराखंड सरकार की ओर से केरल के आपदा पीडितों की सहायता के लिए पांच करोड रूपये देने की घोषणा की थी.


रावत ने अपना एक माह का वेतन भी केरल के बाढ पीडितों के लिए देने की घोषण की है. उनके अलावा उत्तराखंड के सभी मंत्री और भाजपा के सभी विधायक भी केरल के बाढ पीडितों के लिए अपना एक माह का वेतन देंगे.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने केरल बाढ़ में हुई तबाही पर चिंता व्यक्त करते हुए 18 अगस्त को पांच करोड़ रुपये की राशी देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने स्वयंसेवी संस्थाओं और समाज सेवियों से भी मदद की अपील की थी. मंत्रियों के अलावा बाढ़ पीड़ितों की मदद में कई फिल्मी हस्तियां भी सामने आ चुकी हैं.