उत्तराखंडः CM त्रिवेन्द्र रावत का एलान- पौड़ी के फलस्वाडी गांव में बनेगा सीता का भव्य मंदिर
मुख्यमंत्री ने कहा कि फलस्वाड़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बनाने के लिए क्षेत्र के हर गांव के हर घर से एक शिला, एक मुट्ठी मिट्टी और 11 रुपये दान किया जाए.
![उत्तराखंडः CM त्रिवेन्द्र रावत का एलान- पौड़ी के फलस्वाडी गांव में बनेगा सीता का भव्य मंदिर uttarakhand government prepared sita temple उत्तराखंडः CM त्रिवेन्द्र रावत का एलान- पौड़ी के फलस्वाडी गांव में बनेगा सीता का भव्य मंदिर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/11182313/Trivendra-Singh-Rawat-GettyImages-655676238.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादूनः सीता की भू-समाधि वाले स्थान के रूप में विख्यात उत्तराखंड के पौड़ी जिले के फलस्वाड़ी गांव में एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौड़ी में आयोजित शरदोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में इस बात का एलान किया. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सीता माता सर्किट, पौड़ी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सर्किट के विकास के बाद भगवान राम और माता सीता में आस्था रखने वाला दुनिया का हर व्यक्ति फलस्वाड़ी गांव में जरूर आना चाहेगा जहां माता सीता ने भू-समाधि ली थी.
अयोध्या : पिछले तीस सालों से इकट्ठी की जा रही हैं ईंटें
उन्होंने कहा कि फलस्वाड़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बनाने के लिए क्षेत्र के हर गांव के हर घर से एक शिला, एक मुट्ठी मिट्टी और 11 रुपये दान किया जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए जल्द ही यात्रा की जाएगी जिसमें वह खुद देवप्रयाग से यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं ने भी इसमें शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है.
अयोध्या के बाद काशी और मथुरा को लेकर दिमाग में जो सवाल हैं उनके जवाब जान लीजिए
Ayodhya Verdict पर बोले Jyotiraditya Scindia- Supreme Court के फैसले का स्वागत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)