देहरादून: शहंशाहों के दौर में शाही खर्चों के किस्से और कहानियों से हमारा समाज भरा पड़ा है, लेकिन अब इस दौर में उसे हकीकत के करीब लाते दिख रही है उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार. इस सरकार ने अपने मेहमानों को चाय पानी कराने में सरकारी खजाने से 68 लाख से ज्यादा रुपया खर्च कर दिया है. सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मिली है कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद से मेहमानों के चाय-नाश्ते पर सरकारी खजाने से ये मोटी रकम खर्च की गई.


आरटीआई के जवाब के मुताबिक  त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार ने ये खर्चे 18 मार्च 2017 से 19 दिसंबर 2017 के बीच किए हैं.


बीजेपी के त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 18 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री का पद संभाला था.


 


नैनीताल के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत सिंह गौनियां ने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी थी कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद अतिथियों के लिए चाय-पानी कराने में कितना खर्च किया गया.


उत्तराखंड की सचिवालय प्रशासन ने जवाब दिया है कि रावत के पद संभालने के बाद से अतिथि तक चाय-पानी में 68,59,865 रुपया सरकारी धन खर्च किया गया है. इस हिसाब से हर एक दिन लगभग 22 हजार रुपये चाय-नाश्ता कराने में खर्च किया गया. सचिवालय ने 22 जनवरी 2018 को यह जवाब दिया है.