Uttarakhand Minister Accident: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार पलटी, मुख्यमंत्री ने जाना हाल
Health Minister Dhan Singh Rawat: पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक के चौखरियाल क्षेत्र में उनकी गाड़ी पलट गई. धन सिंह रावत थलीसैंण में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद देहरादून लौट रहे थे.
![Uttarakhand Minister Accident: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार पलटी, मुख्यमंत्री ने जाना हाल Uttarakhand Health Minister Dhan Singh Rawat received minor injuries his car met with an accident Uttarakhand Minister Accident: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार पलटी, मुख्यमंत्री ने जाना हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/6080bfd943c47bad5a99d74a716bb6c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttrakhand Health Minister: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में उनको मामलू चोटें आई हैं. थलीसैंण से देहरादून जाते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से टेलीफोन पर बात की है. उन्होंने सड़क दुर्घटना के बाद उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली है.
सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की गाड़ी पलट गई थी. पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक के चौखरियाल क्षेत्र में उनकी गाड़ी पलट गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय धन सिंह रावत थलीसैंण में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद देहरादून लौट रहे थे. घटना की जानकरी मिलने के बाद उन्हें पाबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Uttarakhand Health Minister Dhan Singh Rawat received minor injuries after his car met with an accident while travelling from Thalisain to Dehradun. Details awaited. pic.twitter.com/2lNgM45inE
— ANI (@ANI) December 14, 2021
ये भी पढ़ें- Sonia Gandhi के घर हुई बैठक में छिड़ा Mamata Banerjee का ज़िक्र, Sharad Pawar को मिल सकती है ये बड़ी ज़िम्मेदारी
मंगलवार दिन में स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा और वेबसाइट की शुरुआत की. उन्होंने महाविद्यालय के विज्ञान भवन का भी शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: सरकार ने पिछले तीन सालों में पेट्रोल-डीजल से इतने कमाए? एक क्लिक में जानिए पूरे आंकड़े
धन सिंह रावत का राजनीतिक करियर बीजेपी की स्टूडेंट यूनियन एबीवीपी के साथ शुरू हुआ था. धन सिंह एबीवीपी में कई जिम्मेदारी संभालने के बाद राज्य की राजनीति में उभरे. धन सिंह रावत राम जन्मभूमि आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. उत्तराखंड राज्य के लिए आंदोलन में भी वो काफी सक्रिय थे. इस आंदोलन के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)