Har Ghar Tiranga: उत्तराखंड में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर ITBP जवानों ने फहराया तिरंगा, देश से किया ये आग्रह
Azadi Ka Amrit Mahotsav: तस्वीरों में भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की भावना से सराबोर जवान देश के गौरव राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को थामे नजर आ रहे हैं.
Indian Independence Day: देश 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपल्क्षय में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. साथ में हर घर तिरंगा कैंपेन (Har Ghar Tiranga Campaign) भी चलाया जा रहा है. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने उत्तराखंड में 13,000 फीट की ऊंचाई पर 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू करके स्वतंत्रता दिवस की भावना को प्रकट किया है.
ITBP ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए जवानों के हाथ में तिरंगा लिए तस्वीरें शेयर की है. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने ट्वीट करके लिखा है, "उत्तराखंड में ITBP के जवानों द्वारा 13000 हजार फीट की उंचाई पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जागरुकता."
ITBP का अभियान में पूरे दिल से भाग लेने का आग्रह
तस्वीरों में भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की भावना से सराबोर जवान देश के गौरव राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को थामें नजर आ रहे हैं. ITBP के जवानों को पहले भी जुलाई में लद्दाख में 12,000 फीट की ऊंचाई पर भारतीय ध्वज लहराते देखा गया था. सैनिकों ने भारत के सभी नागरिकों को एक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने 'हर घर तिरंगा' अभियान में पूरे दिल से भाग लेने का आग्रह किया गया है. वहीं सिक्किम, उत्तराखंड, असम, बिहार और अन्य राज्यों के कुछ हिस्सों में स्थानीय लोगों के सहयोग से सैनिकों द्वारा कई जागरूकता अभियान और तिरंगा वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
#HarGharTiranga awareness programme by ITBP troops at 13000 ft in Uttarakhand. #AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/6StWeUjEM1
— ITBP (@ITBP_official) August 7, 2022
अभियान का जोर-शोर से प्रचार
गौरतलब है कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में पूरे देश में हर घर तिंरगा अभियान का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. 13 से 15 अगस्त तक इस अभियान को लेकर तमाम समाजसेवी संगठन, राजनीतिक दल और राज्य सरकारें इसके प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. सोशम मीडिया पर भी इस अभियान का जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है.