नई दिल्ली: आपको याद होगा पिछले साल हरिद्वार के एक विधायक का तमंचा लेकर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब एक बार फिर से तमंचाधारी विधायक बीजेपी में वापसी कर सकते हैं.
जो तमंचे पर डिस्को करते हुए दिखाई दिए थे वो हरिद्वार के खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हैं. इनका वीडियो जब वायरल हुआ था तो बीजेपी के भीतर तूफान उठ खड़ा हो गया था. पिस्तौल और बंदूकों के साथ डांस करने के दौरान चैंपियन ने उत्तराखंड को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी. इसी टिप्पणी के बाद पार्टी ने चैंपियन को 6 साल के लिए बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
जेपी नड्डा ने चैंपियन को बाहर करने का फैसला लिया था
इस मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया था. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने तब संसद भवन के बाहर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के फैसले का ऐलान भी किया था और कहा था कि "उत्तराखंड के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी उत्तराखंड के लोगों और पार्टी को बर्दाश्त नहीं है. कुंवर प्रणव चैंपियन का आचरण पार्टी के मानकों के अनुकूल भी नहीं है, इसलिए पार्टी उन्हें 6 साल के लिए पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त करती है."
अब सब कुछ भूल कर अब बीजेपी, हरिद्वार के खानपुर से इस विधायक को फिर से पार्टी में लेने को तैयार हो गई है. बीजेपी से निष्काषित चल रहे चैंपियन की जल्द पार्टी में वापसी हो सकती है. उत्तराखंड बीजेपी की कोर कमेटी ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पार्टी में वापसी को लेकर मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की कई मुलाकातें हो चुकी हैं. इसके बाद ही तय हुआ है कि अब प्रणव सिंह चैंपियन की घर वापसी कर दी जाए.
चैंपियन की वापसी तय
उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने यह भी माना है कि पार्टी से निष्कासित हुए लोगों में प्रणव सिंह चैंपियन का आचरण पहले से अब सुधरा दिख रहा है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि बीजेपी के फैसले के हिसाब से ही वो सदन में कुंवर चैंपियन की स्थिति तय करेंगे. हालांकि पार्टी के भीतर चैंपियन की वापसी के खिलाफ भी सुर उठना शुरू हो गए. लेकिन कुल मिलाकर अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की वापसी तय है.
यह भी पढ़ें-
JEE, NEET परीक्षा को लेकर ओवैसी का तंज- इस सरकार से सहानुभूति और निष्पक्षता की उम्मीद ना करें