देहरादून: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. अंतिम संस्कार के दौरान वहां जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे. मेजर चित्रेश बिष्ट आने वाले सात तारीख को शादी के बंधन में बंधने वाले थे. उनकी अंतिम विदाई के वक्त उनकी रोती बिलखती मां ने शादी का कार्ड अपने कलेजे से लगाए रखा.
नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग निष्क्रिय करने के दौरान हुए शहीद
ग़ौरतलब है कि 31 साल चित्रेश सेना के एंजिनीयरिंग कोर में थे. मेजर बिष्ट इलाके में विस्फोटकों की छानबीन के लिए गठित एक बम निष्क्रिय दस्ते की अगुवाई कर रहे थे. इसी दौरान शनिवार को रजौरी के नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग का पता चला. उन्होंने एक बारूदी सुरंग को तो निष्क्रिय कर दिया जबकि दूसरी बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर शहीद हो गए.
28 फ़रवरी को वापस घर आने वाले थे शहीद चित्रेश
मेजर बिष्ट उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं. परिवार में मातम का माहौल है. घरवालों के अनुसार बीते 3 फ़रवरी को ही चित्रेश वापस ड्यूटी पर गए थे और 28 फ़रवरी को वापस घर आने की छुट्टी भी ली थी.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 4 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हुई वापस, जानें इनकी सुरक्षा पर कितना खर्च होता था
गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ पर आतंकी हमले का ईमेल मिलने से सनसनी
पिछले दो दिन में तीन ठिकाने बदल चुका है आतंकी अजहर, PoK से खाली कराए गए आतंकियों के लॉन्च पैड- सूत्र
बड़ी खबर: पुलवामा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तीन जवानों के घायल होने की खबर
वीडियो देखें-